Allah रहीमो करीम है,,,,,,

कोई साथ हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता है

मेरा Allah तो मेरे साथ है ना उसके होते हुए मुझे किसी की भी जरूरत नहीं है

वो रहीमो करीम है वो सब देखता है बिना बोले ही दिलों के हाल जान जाता है !!!

कोई साथ नहीं रहता सिवाए Allah के वो हर वक़्त हर पल हमारे साथ रहता है !!!

Allah सब जानता है मेरा Allah रहीमो करीम है !!!!!

❤ Aaisha Gour❤

Zindagi Railway station he,,,,,,,

Zindagi ak Railway station he jaha pr bheed to bahut he Lakin koi sath nahi he ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Zindagi me bolne or kahne ke liye bahut log he mgr koi sath nahi he ,,,,,,,,,,,,,,,

Gero ko khus karte karte hamne apno ko bhula diya unki aakho se hamne aashu gera deya,,,,,,,,,,,,,,,

Zindagi ki is bheed me koi sath nahi hota or naa hi koi sath deta,,,,,,,,,,,,,,,,

❤AAISHA GOUR ❤

एहसास प्यार का

एहसास भरी इस दुनिया में चारों और एहसास ही एहसास है जहाँ तक नजर जाती है वही तक एहसास ही एहसास है !!!!

जब पहली बार उससे बात हुई थी तब वो अजनबी और बेगाना सा था समझ नही आ रहा था कैसे उस अजनबी से बात करू !!!

कहाँ से बात शुरू करूँ !!!

डर गई थी में दिमाग बोल रहा था छोडो़ ऐसे मामले को और ऐसी बातों से दूर रहो !!!

दूसरी और दिल से आवाज आ रही थी अच्छा लडका है एक दो बार बात करने में क्या हर्ज है !!!

दिमाग की छोडकर दिल की सुनो और फिर एक दिन ऐसा आया दिल के हाथों हार गई और प्यार हो गया !!!

दिल ने एहसास कराया मुझे उससे प्यार है

और प्यार हो गया !!!

❤AAISHA GOUR❤

ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने का गम

माना के हर कोई किसी का नहीं होता है !!!

जिंदगी ना तो कभी किसी के हिसाब से चलती है और ना ही कभी चल सकती है !.

ये तो ऊपर वाले के हाथ में है वो चाहे कर सकता है !!

सिख लिया है हमने भी जीना !.

वक़्त वक़्त की बात है जनाब आज अपका है कल हमारा होगा !.

फिर बताएगो सबको जिंदगी जीने के असल मायने क्या होतें है !

❤ AAISHA GOUR❤

आम सी लड़की

मैं जिसका नाम AAISHA है एक बहुत ही आम सी लड़की जिसे कभी पता ही नहीं था ये दुनिया कैसी है और इसके लोग कैसे हैं !!!

हमेशा घर में ही बीजी रही घर की चार दिवारी से बाहर कभी निकल कर ही नहीं देखा !!!

जिंदगी सुबह से शाम तक घर से शुरू होती और घर पर ही खत्म होती !!!

सब बोलते है ये दुनिया और इसके लोग बहुत बूरे है !!!!!

मुझे किसी की भी बात पर भरोसा नहीं होता था !!!!!!!!!

लेकिन 2021 में कुछ ऐसे लोगों से मिली जो सच में बहुत बूरे थे !!!

जिनसे मिलकर लोगों से मेरा भरोसा उठ गया है !!!

अब ना तो किसी पर भरोसा होता है और ना ही में करना चाहती हूँ !!!

इसलिए कोई भी भरोसा करने की बात ना ही करे तो बेहतर है !!!

❤AAISHA GOUR❤

Happy new year everyone

साल का पहला दिन है ये साल सबके लिए खुशियों भरा हो और सबकी जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ आये !!!

AAISHA की और से सबको ये नया साल मुबारक हो !!!

ऊपर वाले से दुआ है !. ये साल 2021 जैसा ना जाए इस साल कुछ नया और बेहतर हो जिंदगी जीने की वजह मिल जाए !!!

Happyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy newwwwwwwwwwwwwwwwwwwww yearrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrr everyoneeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗

❤AAISHA GOUR❤

2021 GOOD BYEE

आज साल का आखरी दिन है ये साल बहुत ही बुरा गया बहुत कुछ बुरा भी हुआ बहुत बूरे लोगों से मुलाकात भी हुई और बहुत अच्छे लोगो से भी !!!

इस साल एक बात तो बहुत ही अच्छे से समझ आई लोगों पर इतनी आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए इतनें भी अच्छें नहीं होतें लोग जितना अच्छे बनते हैं !!!

इस साल के आखरी दिन जितने भी बूरे लोग मेरी जिंदगी में आये है ऊपर वाले से दुआ करूगीं वो सब लोग ना तो मेरे सामने आये और ना ही मेरी जिंदगी में !. !.!.

2021 GOOD BYEE

❤AAISHA GOUR ❤

जिंदगी अजीब है

मन इतना उदास है बता के भी बता नहीं सकती पता नहीं हर बार में ही क्यूँ गलत होती हूँ जितना भी खुद को खडा करने के लिए तयार करती हूँ उतना ही मेरी किस्मत मुझे गिरा देतीं हैं ! समझ नहीं आ रहा है क्या करूँ ! किसी को बताने से भी अब तो डर लगता हैं !. लोग मजाक बनाते हैं !. मेरी किस्मत में मुझे खुशियाँ इतनी आसानी से नसीब नहीं होती ! मेरा एक सपना था जो मैंने देखा था !. पता नहीं लोगों के सपने इतनी आसानी से कैसे पूरे हो जाते हैं !. दर्द होता है सीने में मगर कोई ना तो समझ सका और ना ही कोई साथ दे सका !. ये दुनियाँ मेरे लिए कभी बनी ही नहीं थी इसलिए यहाँ से जा रही हूँ हमेशा के लिए !

कोई एक इंसान तो ऐसा होगा इस पूरी दुनिया में जो मेरा अपना होगा जो मुझे समझेगा !

पता नहीं मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ होता है !.

आज के बाद कोई पोस्ट नहीं करुगी !. मेरी जिंदगी के कोई मायने ही नहीं है !. ऐसी जिंदगी से बेहतर मौत है !. 😭😭😭😭😭

जिंदगी अभी एक ऐसे मोड पर खडी है ????????

AAISHA GOUR❤