Good bye WordPress

Good bye WordPress and everyone

एक साल से ज्यादा वक़्त रहीं मैं यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिला मुझे WordPress पर

आज वो वक़्त आ गया है जब मुझे इस app को छोड़कर जाना पड रहा है !

कुछ दोस्त भी मिले यहाँ जो बहुत अच्छे थे और कुछ लोग ऐसे भी मिले जिनकी वजह से दिल बहुत दुखा भी

जिन लोगों ने मेरा दिल दुखाया और जिनका मेरी वजह से मेरा दिल दुखा आप सबको sorry

WordPress बस एक जरिया था मेरे सपने की और जाने में जिसकी वजह से मुझे एक उम्मीद मिलीं अपनी जिंदगी में आगे बढने के लिए

आप सब अपना ख्याल रखयेगा और मुझे भी अपनी दुआओं में याद रखना,!

Good bye👋

❤AAISHA ❤GOUR ❤

प्यार की शुरुआत कुछ इस तरह हुई

हर कोई पूछता है आप इतनी sad क्यूँ रहतीं हो और लिखती भी बहुत sad हो

उनकों कोई क्या बताएं जनाब हमारी जिंदगी ही sad है

प्यार की शुरुआत कुछ इस तरह हुई वो हमसे डर गए और हम उनसे डर गए इसी तरह बातों ही बातों में प्यार की शुरुआत हुई !!!

अंजान था वो लेकिन एक मुलाकात के बाद अपना बन गया !

हमारे प्यार की शुरुआत कुछ इस तरह हुई !!!

❤Aaisha gour❤

ख्वाब की ताबीर

खुदा कसम हर एक ख्वाब की ताबीर कुछ इस तरह खडी करेगें !!! जो लोगों के ख्वाब भी पूरे करने में हम उनकी मदद कर सकें !!!

क्यूँ है ऐसी जिंदगी नहीं पता क्या है जिंदगी नहीं पता हारने वाले नहीं है हम हराने वालों में से है !!!

थोड़ा सबर कर और रुक जरा हमारा वक्त़ तो आने दे !!!

❤ Aaisha gour ❤

हमारे parents

हमारे parents कर्जा उठाते हैं बेटों की पढ़ाई के लिए और अपनी बेटियों की विदाई के लिए हमारे society में आज्ञाकारी सबसे बड़ा title है जो सिर्फ और सिर्फ औरतों के लिए है

बहु हो या बेटी सबको एक आदमी का ही कहा सुनना पड़ता है

एक लड़की क्या करना चाहती है क्या बनना चाहती है कैसे जीना चाहती है

क्या कभी किसी ने पूछा है बहु हो या बेटी क्यूँ सबको एक आदमी का सुनना पड़ता है .

आज भी लड़कियों और औरतों को बंदिशों में रहना पड़ता है !!!

क्यूँ ये समाज औरतों के लिए सही कदम नहीं उठा सकता है !!!!

हर चीज की जिम्मेदारी एक लड़की के ही सर पर क्यूँ होती है !!!

क्या कभी औरतों को उनका हक मिलेगा या फिर सारी जिंदगी ऐसे ही रहेगी !!!!

🖤Aaisha gour 🖤

दिल की आवाज

दिल की सुननी छोड़ दी है हमने ये तो पागल सा आवारा है जिद्द करता रहता है कहा तक हम इसकी जिद्द पूरी करते रहे,,,,,,

दिल की आवाज अब ना ही सुने तो बेहतर है कहा तक दिल की सुनते रहे,,,,,,,,,,,,,

हमें पता है जिद्द तो कोई पूरी होती ही नहीं है इसलिए जिद्द करनी है छोड़ दी है

और बेवकूफ नही बन सकते हैं लोगों ने बहुत बेवकूफ बना लिया है और ये सब इस दिल का ही किया धरा है

इसलिए तो अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगें,,,,,

🖤 AAISHA GOUR 🖤

इतनी ठंड

इस बार इतनी ठंड हो रही है सूरज ने भी कसम खा ली है बोल रहा है इस बार तो नहीं निकलूगा बाहर चाहे कुछ भी हो जाए !!!!! ;

जब इतनी ठंड हो रही है तो फिर थोड़ी बर्फ बारी भी हो ही जाए इस बहाने से मेरा एक सपना तो पूरा हो ही जाएगा !!!! 😜😜😜😜

इतनी ठंड में बर्फ में घुमने का अपना ही एक अलग मजा है !!!!!!

लेकिन ये सपना पूरा थोड़ा ही होगा

बर्फ में खड़े होकर अपनी सेल्फी लेना वाह सोच सोच कर ही ठंड लग रही है !!!!.

ऊपर वाले हमारे यहाँ भी थोड़ी बर्फ बारी कर दो ना प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज 😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😇😇😇😜😜😜😜🤗🤗🤗🤗😜😇😇

❤AAISHA GOUR❤

काश शब्द,,,,,

जिंदगी काश शब्द से शुरू होती है और काश शब्द पर खत्म हो जाती है ,,,,,,,

लेकिन कभी काश शब्द खत्म नही होगा ,,,,,

हम इंसानों की जिंदगी ही काश होती है जो पता नहीं कब खत्म हो जाएग

❤AAISHA GOUR❤

रेप हो जाएगा

***लडकियों को पूरे कपड़े पहनाओ नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,घर से बाहर ना निकलने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,,
लडकियों को स्कूल काॅलेज ना जाने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,
छोटे कपड़े मत पहनने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,,
जाॅब मत करने दो नहीं तो रेप हो जाएगा  ,,,,,,,,,,

*ये हमारा कैसा समाज है जहाँ लडकिया सेफ नहीं है,,,,,,,
भारत एक ऐसा देश है जहाँ आए दिन रेप होते हैं,,,,,,,
और इन सबकी जिम्मेदार सरकार है,,,,,,,,,,
अगर रेपिस्ट को सरकार फांसी पर लटका दे तो सायद रेप के मामले हमारे देश में कम होगें,,,,,,,,,
मगर लगता नहीं ऐसा कभी होगा भी या नहीं

हमारे देश में रेपिस्ट को सजा तो हो जाती है लेकिन फांसी की नहीं   अगर रेपिस्ट को फांसी की सजा हो जाए तो सायद लोग डर जाए और कोई भूलकर भी किसी लडकी के साथ रेप ना करे  ,,,,,,,,

लेकिन ऐसा होता नहीं है  तारीखें लगनी शुरू हो जाती है,,,,,,
बेल पर गुनहगार बाहर आ जाते हैं   !!!

और फिर असली दाव शुरू होता है   जब सालों तक मुकदमा चलता रहता है  !!!!
और फिर थक हार कर गुनहगार एक दिन बाहर नजर आता है
अपने किसी नए शिकार की तलाश में   ,,,,,,,

आज भी गाँव में और कुछ शहरों में  लोग अपनी लडकियों को पढ़ाने लिखाने से डरते हैं  
क्योंकि सबको पता है इस देश में लडकिया सेफ नहीं है   !!!!
अकेले में बाहर जाते हुए भी लड़कियों को डर लगता है  ,,,,

ये हमारा कैसा देश है  जो लडकियों की सुरक्षा तक नहीं कर सकता है    !!!!!

जो लडकियों को खुलकर जीने तक का अधिकार नहीं दे सकता   !!!!!
और सारी गलतीयो की जिम्मेदार एक लड़की को बताया जाता है   !!!!
ये लड़की ऐसी है ऐसे फिरती है इसके साथ यही सब होगा चाहिए था   !!! ;
घूम फिर कर एक लड़की को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है!!!

जिस देश में लडकिया सेफ नहीं है समझो उस देश का आने वाला कल भी सेफ नहीं है    !!!!

मेरी इस पोस्ट का कोई भी गलत मतलब ना निकाले  जो मुझे लगता है मैंने वो इस पोस्ट में लिखा है   !!!!
अब आप सब इस पोस्ट पर अपनी राय बताए   क्या यही हमारें देश की सच्चाई है    !!!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

❤AAISHA GOUR❤

इश्क़ उससे है

इश्क़ उसी से और उसी से रहेगा बस लोगों से और अपनों से डर लगता है,,,,,,,,,,,,,,

सुना है इश्क़ करने वालों को ये दुनिया जीने नही देती उनकी दुश्मन बन जाती है,,,,,,, ,

❤AAISHA GOUR❤

एक सोच बदलनी है,,,

मुझे कुछ हासिल नहीं करना है और ना ही कुछ बनना है मेरा बस एक ही सपना है अपने घरवालों और बाकी के आस पास वालों की सोच बदलनी है जो हम लडकियों को बाधकर रखने की है !!!

जो सोचते हैं अगर लडकी घर से बाहर जाएगी तो हमारी बदनामी होगी !!!!!

कितनी अजीब बात है हर चीज की रोक टोक हर पहरे लडकियों पर ही क्यूँ होतें है !!!

हर गलत काम की जिम्मेदार एक लड़की ही को क्यूँ मानते हैं सोचा है कभी एक लड़की बनकर उसकी तरह जिंदगी जीकर नहीं ना अगर जीते तो सब कुछ समझ आ जाता !!!!

एक लड़की होना कभी भी आसान नहीं होता !!!

❤AAISHA GOUR❤