***लडकियों को पूरे कपड़े पहनाओ नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,घर से बाहर ना निकलने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,,
लडकियों को स्कूल काॅलेज ना जाने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,
छोटे कपड़े मत पहनने दो नहीं तो रेप हो जाएगा,,,,,,,,,
जाॅब मत करने दो नहीं तो रेप हो जाएगा ,,,,,,,,,,

*ये हमारा कैसा समाज है जहाँ लडकिया सेफ नहीं है,,,,,,,
भारत एक ऐसा देश है जहाँ आए दिन रेप होते हैं,,,,,,,
और इन सबकी जिम्मेदार सरकार है,,,,,,,,,,
अगर रेपिस्ट को सरकार फांसी पर लटका दे तो सायद रेप के मामले हमारे देश में कम होगें,,,,,,,,,
मगर लगता नहीं ऐसा कभी होगा भी या नहीं
हमारे देश में रेपिस्ट को सजा तो हो जाती है लेकिन फांसी की नहीं अगर रेपिस्ट को फांसी की सजा हो जाए तो सायद लोग डर जाए और कोई भूलकर भी किसी लडकी के साथ रेप ना करे ,,,,,,,,
लेकिन ऐसा होता नहीं है तारीखें लगनी शुरू हो जाती है,,,,,,
बेल पर गुनहगार बाहर आ जाते हैं !!!
और फिर असली दाव शुरू होता है जब सालों तक मुकदमा चलता रहता है !!!!
और फिर थक हार कर गुनहगार एक दिन बाहर नजर आता है
अपने किसी नए शिकार की तलाश में ,,,,,,,
आज भी गाँव में और कुछ शहरों में लोग अपनी लडकियों को पढ़ाने लिखाने से डरते हैं
क्योंकि सबको पता है इस देश में लडकिया सेफ नहीं है !!!!
अकेले में बाहर जाते हुए भी लड़कियों को डर लगता है ,,,,
ये हमारा कैसा देश है जो लडकियों की सुरक्षा तक नहीं कर सकता है !!!!!
जो लडकियों को खुलकर जीने तक का अधिकार नहीं दे सकता !!!!!
और सारी गलतीयो की जिम्मेदार एक लड़की को बताया जाता है !!!!
ये लड़की ऐसी है ऐसे फिरती है इसके साथ यही सब होगा चाहिए था !!! ;
घूम फिर कर एक लड़की को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है!!!
जिस देश में लडकिया सेफ नहीं है समझो उस देश का आने वाला कल भी सेफ नहीं है !!!!
मेरी इस पोस्ट का कोई भी गलत मतलब ना निकाले जो मुझे लगता है मैंने वो इस पोस्ट में लिखा है !!!!
अब आप सब इस पोस्ट पर अपनी राय बताए क्या यही हमारें देश की सच्चाई है !!!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
❤AAISHA GOUR❤
Well written (◍•ᴗ•◍)✨
You always get beautiful pictures✨🐰❤ ah! From where you got it?
LikeLiked by 1 person
AAISHA,Your country has my heart in its hands. You know, since I was a child I wanted to go to your country. I finally made it at the age of 60, through a stay at Mount Abu, where there is the best Brahma Kumaris spiritual University. I have been a Brahmin for 12 years and life for me has made sense again, despite all the disasters that exist throughout the world. India, Bharat, is the cradle of humanity, therefore it is the oldest and has degraded much more than other countries that have emerged from it. But there is much hope, because all of you are the descendants of the deities. “Humso, so hum” What was will be again. If you can go to a Brahma Kumaris center, you will be able to understand the world and your country. Om shanti. Namaste.
LikeLiked by 1 person
India is a great country but we are behind in matters of girls, we do not teach girls to fight for their rights, we are imprisoned in homes
LikeLike